Friday, August 31, 2012

Hindsight

Completed 32 years and five months service; of which 30 years completed today in the Indian Civil Accounts Service. Time flies and gets past so fast...as if it bean yesterday! But yes; I still have the sensitivities and enthusiasm of a teenager;)

The journey of my professional life has taken me in various positions in India and abroad; and I have enjoyed every bit of it and always tried to give more than 100%. To me the ethics, principles, systems and benevolence are most important virtues in our persona, social; and professional lives.I value the efforts of the people who try hard to bring smiles in the faces of unknown people also.

My logical thinking and sensitivities of the poet in me have always helped me retain my enthusiasm for learning and empathizing with the people around me.I don't recall moments when I stayed away from my duties; in preference to my personal reasons. Yes I do have other passions like social work, writings, poetry, music, philosophy and many more..on the sidelines.

Thanks everyone for being around me and helping me retain faith in the people, systems and myself!

Wednesday, August 29, 2012

सही

बस मेरी ख़ातिर न सही
अपनी ख़ातिर ही सही
किसी गैर के लिए सही
चन्द अल्फाज़ ही सही
कुछ तुम कहो तो सही
सच न भी हो तो न सही
बात बढ़ाने को ही सही
पैगाम कोई न हो सही
सिर्फ़ बातचीत को सही
माहौल बनाओ तो सही
हमारे लिए गुफ़्तगू सही
बात कुछ बढ़े तो सही

Tuesday, August 28, 2012

Our Own/अपने

हमने खुद चुना है रास्ता अपना
इसके काँटे भी तो हमारे अपने हैं
फूल के रंग बेशक रंगीन हों सही
बेरंग काँटों के सबक़ भी अपने हैं
We have chosen our own paths
Difficulties faced are also we own
The colorful flowers may be nice
Lessons from thorns too our own

आज भी

गर्त में ढके
छुपे अरमानों को
इन्तज़ार है बस
तेज़ हवा के झोंके का
सर्द हो गए
इन हौसलों को
इन्तज़ार है अब
एक गर्म हवा का
सुगबुगा रहे
'बागी' तेवरों को
इन्तज़ार है सिर्फ
एक नई दिशा का
मेरी बाक़ी उम्मीद को
इन्तज़ार है आज भी
इसी व्यवस्था में
एक ईमानदार नेता का!

Friday, August 24, 2012

Who You Are/तुम कौन

भूल जाना चाहता हूँ
सब कुछ यहाँ
बस तुम्हारी मोहब्बत
और मेरा इम्तहाँ
वैसे भी कुछ याद नहीं
तुम कौन और मैं कहाँ

I want to forget
Everything around
But just your love
And my own test
Anyways I don't know
Who you are
And Where I am!

Thursday, August 23, 2012

समाधान

उत्तर तो दे चुका
किन्तु ये एक
अजीब दुविधा है
समझ नहीं पाया मैं
तुम्हारे ये प्रश्न
क्या मुझ से हैं
या फिर मुझ पर हैं
इस जिज्ञासा का
कौन करेगा समाधान
तुम अथवा मैं?
या फिर नए प्रश्न!

Wednesday, August 22, 2012

नई साँस


जाने क्यों पर शायद अब
आदत ये खास बनाती हैं
दूरियाँ मुझे भाने लगी हैं
मुझे मेरे पास ले आती हैं
मेरे करीब की दुनियाँ में
एक नई आस जगाती हैं
तुम्हारे होने का मीठा सा
मुझे अहसास कराती हैं
अक़सर हर अज़ीज़ को
ये दूरियाँ पास बुलाती हैं
मेरी अटकती साँसों में
एक नई साँस ले आती हैं

Monday, August 20, 2012

पुराना इश्तहार

हर बार सोचा एक बार मौका देंगे
बार बार हमारी नज़र में गिरे तुम
हम चुप रहे बढ़ी हिम्मत तुम्हारी
फिर भी हमीं को कोस रहे हो तुम
तुम्हें मुगालता अगर कुछ भी हो
अपनी ही साँस से चल रहे हो तुम
तुम जितने भी चाहे ठोंक लो ताल
मेरी नज़र में ख़त्म हो रहे हो तुम
देख ली ज़माने ने कूबत तुम्हारी
अब कभी यूँ बहला न सकोगे तुम
किसी न बिकने वाली चीज का
पुराना इश्तहार बन गए हो तुम

Saturday, August 18, 2012

भरोसा

अब तो तुम्हारी तारीफ़ में
कुछ भी कहने का मन नहीं
जो भी मैं कहना चाहता था
मेरे पास उसके शब्द नहीं
कहा कई लोगों ने मुझसे
इतना ऐतबार ठीक नहीं
पर मुझे तो तुम में कभी
खोट भी नज़र आया नहीं
अब लगा ज़माना सही था
मैं ही पहचान पाया नहीं
मुझे फिर भी फ़ख्र रहेगा
जब था भरोसा तोड़ा नहीं

Thursday, August 16, 2012

'नीर-क्षीर विवेक

अब न बहला सकोगे शायद
झूठे वादे और नारों से मुझको
लोक लुभावन शब्द जाल में
बाँध सको न तुम अब मुझको
मुझसे ही मिलती ताक़त से
मेरे प्रतिनिधि बन छलते मुझको
मेरे हैं क्या क्या अधिकार यहाँ
भान हो चला है अब मुझको
मेरे हित में क्या कर्तव्य मेरा
सोच रहा मैं क्या करना मुझको
बिना लोभ लालच में चलकर
'नीर-क्षीर विवेक' बोध है मुझको

'क़त्ले आम

हर ओर निराशा क्यों है
क्यों बेबस सी है अवाम
क्यों हर दर्द छुपाए बैठी
सीने में बन अनजान
बदलने होंगे अब शायद
प्रगति के कुछ आयाम
जीवन के नैतिक मूल्य
लौटाने होंगे फिर हर धाम
शोषक व भ्रष्ट जनों को
चुकाना होगा हर दाम
निर्धन के धन से बने धनी
दें हिसाब बन बिन बेलगाम
जन प्रतिनिधि जन में से हों
हों न कभी भी जो हैं बदनाम
अपराध लूट हत्या से इतर
हर बुराई का हो 'क़त्ले आम'
मुस्कुराते जीवन पल ज़रूरी
हो कोशिश हर खास-ओ-आम

Wednesday, August 15, 2012

बशर्ते/Albeit

कोई और करे न करे
हमें ख़ुद करना होगा
हमें अपनी ही खातिर
नजरिया बदलना होगा
कल भी हमारा ही था
कल भी हमारा होगा
बशर्ते कल की बात को
हमें आज सोचना होगा
किसी की तरफ नहीं
अपनी और देखना होगा
आज ज़रूर हमारा है
सपनों को संवारना होगा
सिर्फ देखना नाकाफ़ी होगा
Whether others do or not
We have to start cracking
At least for our own sake
We must change our attitude
Yesterday was ours for sure
Tomorrow shall be ours too
Albeit the dreams of tomorrow
We have to work on today
Instead of looking at others
We need to believe in ourselves
Today is definitely ours to do it
Plan to ensure dreams materialize
Just living in them is inadequate!

Liberation


Liberation is the motive and crux
That independence resurrects
Yet the very feeling of liberation
Does elude people of all nations
New group of the changed hawks
New campaigners around beacon
In search of replacing the old ones
Luring people with catchy slogans
Trying all possible ways and means
Exploring and seeking all benefits
The self-seekers of new nations
Without hesitation and inhibitions
Ready to sell their own nations
Just to secure their self-interests
Leaving common people guessing
Whither independence, liberation!

Tuesday, August 14, 2012

मूल्यांकन

तिनका तिनका जुटा
पक्षी के घोंसले ज्यों
एक दिन उजाड़ होते
इंसानों की फितरत भी
कुछ इसी तरह गुजरती
सब जोड़ तोड़ हासिल
ज़मीन का एक टुकड़ा
ईंटों का बना मकान
आसपास ईर्ष्यालु लोग
एकाकी वृद्धावस्था के पल
भविष्य में गुजरे वर्तमान
विगत की सोचते वर्तमान
अपनों से विलग विमुख
अंतर्मुखी एकांत के पल
विवशता के आयाम मापते
जीवन के मूल्यांकन

Monday, August 13, 2012

Questions!

कितने प्रश्न करोगे अब
मैं सहज ज़वाब दे चुका
तुम्हारे प्रश्नों के
मुझे अब भय होता है
तुम्हारे नए प्रश्नों से
हर प्रश्न से उत्पन्न होता
अक्सर एक नया प्रश्न
हर ज़वाब भी प्रायः
खड़ा करता नया प्रश्न
मौन भी विकल्प नहीं
वह तो और प्रश्न खड़े कर देगा

How many more questions?
I have replied to all
Your questions thus far
I am getting so scared now
With each of your new questions
Often new questions arise
Each of my replies too
Raises another question
Silence too is no alternative
As that can cause to get
Many new questions!

Friday, August 10, 2012

राजा कृष्ण

कृष्ण कृष्ण सुनते
कृष्ण दुविधा में थे
राधा को भूल अब वे
रुक्मणि की चिंता में थे
अब न कंस की चिंता
न जसोदा- नन्द का डर था
गोपियों को भूल अब
राजा की चिंता में थे
ग्वाल बाल भूल रहे थे कि
कान्हा अब राजा कृष्ण थे

Tuesday, August 7, 2012

Forgotten Story


लगा था कितनी ख़ुसूसियत मुझ में ज़मीं से उड़कर आसमाँ बन गया हूँ किसी मेहरबाँ की इनायत से अब मैं बस एक भूली सी दास्ताँ बन गया हूँ I wondered that I was special Away from ground I was a sky Thanks to someone favoring me I've become just a forgotten story

Monday, August 6, 2012

Issues

सुन ली है नसीहत मैंने तुम्हारी लेकिन हर ओर ही मुद्दे बहुत हैं तुम अकेले नहीं मेरे खैरख्वाह मेरी बस्ती में मेहरबाँ बहुत हैं I did listen to your advise But there are issues too many You aren't my lone well wisher Around me are benevolent many

Will

उसी दिल में झाँकना चाहा था मैंने जहाँ मेरा कोई नामो निशाँ नहीं था फिर भी दिल लगा ही लिया था मैंने इस पर मेरा कोई जोर भी नहीं था I wanted to peep in the same heart Where there was no traces of mine Yet I was in love with the same one Since I never had any will to overrule

Sunday, August 5, 2012

रवानी

लम्हा लम्हा कट जाती है ज़िन्दगी मोहब्बत, वफ़ा सिर्फ एक कहानी है जिसकी किस्मत उसे मिल जाएगी ज़िन्दगी में तो ये बस आनी जानी है हमें किसी की वफ़ा से भी क्या लेना बस अपनी ही वफ़ा जो आज़मानी है जो आज़माना चाहे हमें आजमा ले यूँ भी यहाँ छोटी सी ज़िन्दगानी है हँस कर जी लो या रोना रोते रहिये और कुछ नहीं सिर्फ एक रवानी है

अभिभूत

बस इतना भी बहुत समझा मैंने अभिभूत हुआ मैं तुम्हारे साथ से फिर नवजीवन सा पाया है मैंने क्षणिक सही तुम्हारे इस साथ से सहज से सजग नाता जोड़ा मैंने पाया तभी भरपूर तुम्हारे साथ से बस अब का ही था बस सोचा मैंने हर लम्हा जिया तुम्हारे साथ से आशा प्रत्याशा सब रख अलग मैंने जोड़ दिया यथार्थ तुम्हारे साथ से पल पल भूल हर पल जिए मैंने हर लम्हा जोड़ तुम्हारे साथ से तुम्हारे जाते जाते भी बस मैंने किया अहसास तुम्हारे साथ से

Hope

बस पत्थरों के से हो चुके इंसानों में यहाँ कहीं कोई आह सी निकलती है अब भी बुत बनकर देखने वालों में भी यहाँ शायद बाकी है उम्मीद की कोई किरण अब भी Stone like people around us, yet They demonstrate a rare deep sigh Stone turned people also it means Have still been left with a ray of hope

Thursday, August 2, 2012

आदत

आदत सी हो गई है हमें बस चुप रहने की उनको भी रास आती है आदत हमारे चुप रहने की अपने नुख्स छुपाने को आदत सी हो गई है हमें हर तरफ नुख्स ढूंढने की हमारी इसी आदत से बढ़ती रही हिम्मत उनकी रोज़ नुख्स पर नुख्स बनाये रखने की

Wednesday, August 1, 2012

ख़ुदा/ God

<सुना था हमने कभी ये बस्ती थी इंसानों की यहाँ तो सभी मानो ख़ुद को ख़ुदा समझ बैठे हैं अब कहाँ का ख़ुदा कैसी खुदाई बस चन्द लोग हैं यहाँ जो अब भी जाने क्यों दुनियां बदलने की सोचते हैं We had heard that This was the habitat of humans Alas! Everyone thing here As if they are God! Now what God what is Godlike Yet there are few people around Don't know why they think of Changing the World!