Wednesday, June 29, 2011

तलाश जारी

ये ज़िन्दगी जब तक है
मुसाफिर भी खूब होंगे
नित नए कारवाँ भी होंगे
ख़ुदी को तलाशते हुए से
हम ख़ुद पर ही यहाँ
हम हर रोज़ हँस लेंगे
लोगों की फितरत पर
कभी अपनी हसरत पर
कभी और कुछ नहीं तो
ज़माने पर ही हँस लेंगे
ख़ुद की कथनी-करनी के
बीच की दूरी पर हँस लेंगे
फिर भी तलाश जारी रहेगी
चाही-अनचाही अपनी व गैरों की
जब तक तुम और हम होंगे

नाम

हमारी हर मुस्कराहट का
कारण बताते हैं उनके काम
उनके हर उदास लम्हे का
बस हम ही पर है इलज़ाम
हमारे हर जुर्म का हिसाब भी
रखना सिर्फ उन्हीं का काम
फिक्र होने लगती है हमें जब
लगता नहीं है नया इलज़ाम
हिसाब किताब से हमें कोई
सरोकार नहीं या कोई काम
फिर भी हमारी हर कोशिश
बस उन्हीं की ख़ुशी के नाम
इंतजार है हमें उस दिन का
जब होगी उनकी ख़ुशी हमारे नाम

Horse and Pig

There was a farmer who collected horses; he only needed one more breed to complete his collection. One day, he found out that his neighbor had the particular horse breed he needed. So, he constantly bothered his neighbor until he sold it to him. A month later, the horse became ill and he called the veterinarian, who said: Well, your horse has a virus. He must take this medicine for three days. I'll come back on the 3rd day and if he's not better, we're going to have to put him down.

Nearby, the pig listened closely to their conversation. The next day, they gave him the medicine and left. The pig approached the horse and said: Be strong, my friend. Get up or else they're going to put you to sleep!

On the second day, they gave him the medicine and left. The pig came back and said: Come on buddy, get up or else you're going to die! Come on, I'll help you get up. Let's go! One, two, three...

On the third day, they came to give him the medicine and the vet said: Unfortunately, we're going to have to put him down tomorrow. Otherwise, the virus might spread and infect the other horses. After they left, the pig approached the horse and said: Listen pal, it's now or never! Get up, come on! Have courage! Come on! Get up! Getup! That's it, slowly! Great! Come on, one, two, and three... Good, good.

Now faster, come on.... Fantastic! Run, run more! Yes! Yay! Yes! You did it, you're a champion!!!

All of a sudden, the owner came back, saw the horse running in the field and began shouting: It's a miracle!

My horse is cured. This deserves a party. Let's kill the pig!

Point for reflection: This often happens in the workplace. Nobody truly knows which employee actually deserves the merit of success, or who's actually contributing the necessary support to make things happen.

LEARNING TO LIVE WITHOUT RECOGNITION IS A SKILL.
If anyone ever tells you that your work is unprofessional, remember: Amateurs built the Ark and professionals built the Titanic!!!!

Tuesday, June 28, 2011

धारावाहिक

वो आते चले गए ज़िन्दगी में मेरी
जैसे बिन बुलाये ख्वाबों की तरह
मैं भूलता चला गया साथ ही साथ
सुबह के बिसरे से ख्वाबों की तरह
फिर भी दिमाग़ के किसी कोने में
वो बस गए थे अजनबी की तरह
इरादा कोई न उनका था न मेरा
आज़ाद विचरते पंछियों की तरह
गाहे बगाहे उनके आने की याद
आती रही हमें नेपथ्य की तरह
कभी लगा नाटक अभी जारी है
एक लम्बे धारावाहिक की तरह

Monday, June 27, 2011

आज

आज तुम मानो स्वयं से नहीं हो
या फिर यह मेरा भ्रम मात्र हो
शायद कुछ अलग बात ही हो
फिर भी खामोश तो तुम हो
मेरी हर ख़ुशी में शरीक रहे हो
हौसला अफजाई करते रहे हो
आज कुछ अन्यमनस्क से हो
कहना चाहो तो कुछ तो कहो
मेरे साथ तो तुम सहज रहो
न सही अगर न बताना चाहो
मगर कसम है चुप तो न रहो
अब ये बेवक्त तन्हाई छोड़ दो
और कुछ करो कहो या न कहो
बस हर हाल में तुम खुश रहो

108 Names of Lord Shiva

Kalishpati, Bootnath, Vednath, Nandraj, Mahakal, Ruadarnath, Nand ki sawari, Joytiling, Bhimshankar, Natraj, Parlankar, Damrudhari, Chanderdhari, MalikaArjun, Bhimeshwar, Vishdhari, Bhambhole, Onkareshwar, Onkarswami, Trishuldhari, Vishavnath, Anadidev, Bholenath, Umashankar, Umapati, Gorapati, Ganpita, Bholebaba, Shivji, ShankarShambu, Neelkanth, Mahakaleshwar, Tripurari, Trilokinath, Trinatredhari, Gangadhari, Barfanibaba, Jagatpita, Mrituanjya, Badrinath, Rameshwar, Lankeshwar, Amarnath, Kedarnath, Malleshwar, Ardnarishwar, Nageshwar.NagaArjun, Jatadhari, Neeleshwar, Sheshnag, Dinanath, Somnath, Yogi, Bhandaribaba, Bhamlahri, Shiva, GoriShankar, Mahesh, Maheshwarya, Mahadev, Adinath, Alokanath, DevDeveshwar, Prannath, Shivam, Mahadani, Shivdani, Sankathari, Parmpita, Maheshwar, Rundmaladhari, Jagpalankarta, bhagawan, Pashupati, Sangmeshwar, Daksheshwar, Ghrineshwar, ManiMahesh, AndiAmar, Ashutosh, Maharaj, Vilavkeshwar, Achaleshwar, Abhankar, Pataleshwar, Dundheshwar, Sarpdhari, TrilokiNaresh, Hatthyogi, Vishleshwar, Nagadhiraj, Sarveshwar, Bhasmasur, Baba, Chandreshwar, Trikaldarshi, Trilokswami, GarhShankar, Mukateshwar, Nateshwar, Girjapati, Bhadareshwar, Bikshunath,Nijreshwar,Kirateshwar, Avdoothpati, Bheelpati, Jitnath, Vrisheshwar,Bootheshwar.

20 Good Things About Nepal

1. Cultural heritage is enormous, extremely unique and interesting.
2. Culturally, Nepal is very much alive to the traditions, festivals, customs and music.
3. Even in Extended families the bonds of joint family are retained.
4. People are friendly, warm, and gentle. Religious; but not fanatic.
5. Most people, especially women, have smiling faces; and they keep smiling.
6. People have still not lost the hopes of being a prosperous and peaceful nation.
7. Generally the birth of boys and girls are treated and celebrated alike.
8. People are willing to help each other.
9. The society is liberal and conservative both at the same time; so they have good (and bad too) aspects of both.
10. The youth have tremendous will to excel and work abroad for better opportunities.
11. Villages and village level bodies are vibrant and efforts to manage them better are on.
12. Women are treated respectfully (generally).
13. It is safe for women to walk around alone (even at midnight) in the streets of the cities.
14. They celebrate all festivals with great enthusiasm; and the people are generally secular.
15. Civil Society and Media are powerful and visible.
16. Right to Information and liberty is available.
17. The outlook of the bureaucrats, though indifferent, is humane.
18. People have easy access in most government offices and even with the politicians.
19. Nepal is tourism friendly country; and has great tourism potential.
20. Nepal has tremendous potential to grow prosperous and develop faster.

Sunday, June 26, 2011

सन्देश

रात फिर तुम आये थे
एक नए स्वप्न में मेरे
तन मन महकने लगा था
तुम लाये थे अपने साथ
उसी खोये प्यार को मेरे
मृतप्राय उमंगें मचलती थीं
फिर एक बार अचानक
सोये से तन मन में मेरे
सुबह जागी तो पाया मैंने
तुम न थे कहीं आस पास
पर सन्देश दिया था तुमने
उमंगें और प्यार जिंदा हैं
अन्दर तक समाये हैं मेरे

Saturday, June 25, 2011

Resolve


I lived with problems many
Wasn’t able to solve any
They continued to whisper
I decided to delve deeper
Took the help of reasoning
Suddenly I started realizing
Problems had started resolving
I found the people so many
They faced their problems any
Me not only one with problems
Problems encourage solution
I could visualize my problems
Was too obsessed with solutions
I needed to bravely face them
Or may be to live with them
I also found the new resolution
Solutions too have problems

ऊँचाइयाँ

अर्श तक पहुँचने की चाहत में
मैं अब इतनी दूर निक़ल आया
कि बस अकेला ही पड़ गया हूँ
तनहाइयों में गुज़ारा करता हूँ
यहाँ अब मुझे डर सा लगता है
ऊंचाइयों से मैं उचाट हो गया हूँ
तारे इतने नजदीक नहीं हैं कि
जितना मैंने अब तक सोचा था
चाँद का रंग चाँदनी सा नहीं है
जैसा कि मैंने हरदम सोचा था
सूरज के करीब जाना संभव नहीं
ये तो एकदम उष्ण और तेजस है
मैं अपनी ज़मीन पर ही खुश था
और अब वहीँ लौटना चाहता हूँ

Indulgence

I don’t want you to follow me
I simply expected you to listen
I am willing to walk extra mile
As long as you too walk along
I will sure listen to your views
So do I expect from your end
I will grant the benefit of doubt
Expect you not to judge, doubt
I will talk to with an open mind
Will also listen with open heart
You are focus of my attention
I shall test my empathy, reason
We will talk with compassion
Words within boundary of grace
To workout with due diligence
We would seek our indulgence

Friday, June 24, 2011

खरीद

मन तो ग्राहक बन गया है अब
दिल को भी खरीदना चाहता है
और ये दिल है कि कमबख्त
अब बिकना भी नहीं चाहता है
मन ने लाख समझाया था पर
दिल को तो कोई गुरेज नहीं है
किसी की बन्दगी के आगे वो
बेमोल बिक गया बतलाता है
बिका हो जो वो क्या बिकेगा
मन को अपनी बात बताता है
अब खुद को गिरवी रखा या
किसी की खरीद समझता है

तरक़ीब

वो न बन सके मेरा नसीब
होकर भी मेरे इतने करीब
हम तो आज भी यहाँ बैठे हैं
चाहत में उस हर शख्श की
जो बन गए हैं मेरे रकीब
लाख दुश्मनी सही की उनने
मेरे पास तो बस सदायें हैं
दिल से निक़लती दुआएं हैं
खुश रहें हर पल अपने करीब
सवारें किसी और का नसीब
हमारी किस्मत में लिखा है
होना किसी और के करीब
यों भी ये खुदाई है तरक़ीब
संवारना हरएक का नसीब

Thursday, June 23, 2011

दावेदार

साँस को साँस से ही है दुराव अब
बूँद को भी बूँद से होता गुरेज़ अब
आशियानों में बिखरते हैं लोग अब
बदलते जो न बदले कभी थे लोग अब
चांदनी को चाँद से शिकायत हो गई
रौशनी भी सूरज को पाती उष्ण अब
नागरिक राष्ट्र से हो गए नाराज़ अब
राजनीतिज्ञ हैं खफा जनता से अब
पुत्र-पुत्रियों को भी है गिला माँ-बाप से
पति व पत्नी उभय पक्ष में हैं दरारें अब
मांगते सब हक़ हैं दावेदार बन आज सब
सिर्फ लेना सिफ़र देना है बना रिवाज़ अब

Wednesday, June 22, 2011

Roadmap

Yes! I would sing the song
Music will have to be mine
The lyrics too will be mine
The melody will get created
The love sure shall be yours
Togetherness will be ours
Thoughts will be humming
The joy and comfort of being
Of the compatible moments
With the hopes of it lasting
Also true is there shall be
Many more thoughts arriving
Chalking out the happening
Somewhere down the lane
Roadmap of melody of living

Friday, June 17, 2011

गूंज

जो तुम सुनना चाह रहे हो
वो सब तो मैं कह चुका हूँ
मेरी ख़ामोशी में कहे गए शब्द
सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं
तुम्हारे लिए भी, अवश्य ही!
ये एक इम्तहान भी है, मानो
इनका आभास हुआ क्या तुम्हें
मैं परीक्षा नहीं लेना चाहता हूँ
पर मेरे शब्द गूंज रहे हैं
मेरे ही अन्दर; ज़ोरों से
और शायद तुम्हारे भी!

Thursday, June 16, 2011

पारिश्रमिक

कभी हमें भी मिल गया
किसी मोड़ पर तो हम
अपने मुक़द्दर से ये पूछेंगे
और क्या-क्या दिखलाओगे
कितना मुझे भरमाओगे
कहाँ-कहाँ यों भटकाओगे
फिर लगता है हर्ज़ क्या है
जो मिला वही मुक़द्दर!
मरीचिका क्योंकर देखें
यों भी मुक़द्दर का लिखा
पहले कब किसी ने देखा
हमें कुछ नहीं लेना उनसे
कयास लगाने वालों अथवा
पारिश्रमिक को श्रम करते

पारिश्रमिक

कभी हमें भी मिल गया
किसी मोड़ पर तो हम
अपने मुक़द्दर से ये पूछेंगे
और क्या-क्या दिखलाओगे
कितना मुझे भरमाओगे
कहाँ-कहाँ यों भटकाओगे
फिर लगता है हर्ज़ क्या है
जो मिला वही मुक़द्दर!
मरीचिका क्योंकर देखें
यों भी मुक़द्दर का लिखा
पहले कब किसी ने देखा
हमें कुछ नहीं लेना उनसे
कयास लगाने वालों अथवा
पारिश्रमिक को श्रम करते

Tuesday, June 14, 2011

सौगात

रहना मेरे आस पास तुम
मेरी साँसों में ही बस जाओ
मीठा गीत का सुर सा लगे
वो अल्फाज़ तुम बन जाओ
महके महके से मचलते हुए
कोई ज़ज्बात तुम बन जाओ
जो कभी कोई दे न सका मुझे
वही सौगात तुम बन जाओ
हवा के एक झोंके सा ही सही
मदहोश ख़ुशबू फैला जाओ
हमनशीं तुम न हुए न सही
ज़रा हमसफ़र ही बन जाओ
हरदम जो मेरे साथ-साथ रहे
वो लम्हा ही तुम बन जाओ

Kathmandu Rain

We all enjoy look up for rain
Even hydropower generation
When the people are awake
Rains suddenly start to break
When everyone is sleeping
It’s here pouring and pouring
If sanitations workers on strike
To clean the lanes rains arrive
When sunshine getting bright
You bet, anytime it rain might
When drains start overflowing
Pouring too starts withdrawing
Rains come all the way through
Never it’s so incessant though
In the weather of summer here
Rains make comforts for sure

हर्जाना

मुजरिम बना दिया मुझको
मिलक़र यहाँ इस ज़माने ने
चार दिन सुकून के याद नहीं
मेरी उम्र के किसी खजाने में
मेरी आधी उम्र जितने लम्हे
बीत से गए उन्हें मनाने में
बाकी के बचे पलों में मैं रहा
मशरूफ खुद को समझाने में
जानता हूँ तोड़ा दिल कई बार
लेकिन कर बैठा अनजाने में
हर बार टूटा था मैं भी इधर
कोशिशें भी की थी बताने में
इतनी भी बड़ी गलतियाँ नहीं
मैंने उम्र ही गँवा दी हर्जाने में

Sunday, June 12, 2011

इम्तहान

कहीं दूर का सा होता है अंदेशा
किसी ने जो भेजा है संदेशा
ये आसमान इतनी दूर क्यों है
मुझमें पंछी से पर क्यों नहीं हैं
चलते चलते भी थक गया हूँ
ये मंजिल इतनी दूर क्यों है
हर तल्ख़ी से होता है अहसास
ये मेरा कोई इम्तहान सा क्यों है
कुछ बस्तियां वीरान चमन सी हैं
शायद बहारों के इंतज़ार में हैं
मैं भी बस इंतज़ार ही करूंगा
हर इम्तहान में खरा उतरूंगा

Thursday, June 9, 2011

प्रश्न-चिन्ह

मैंने भी किये थे
प्रश्न यदा कदा सर्वदा
जिज्ञासा के चलते
पर मैंने तो पाया बस
दुनियां के पास हैं
मेरे लिए प्रश्न
और प्रश्नों पर भी प्रश्न
मेरे उत्तर भी हैं
उनके लिए प्रायः
नए प्रश्नों की विषयवस्तु
मेरे जीवन की कथावस्तु
इस प्रश्नों के साथ
जुड़े हुए से निरंतर
प्रश्न चिन्ह मात्र है!

Tuesday, June 7, 2011

अपरिहार्य

सुख-दुःख प्रत्येक को
समयानुसार मिलता है
सुख में भी यहाँ दुःख है
दुःख में भी कुछ सुख है
भिज्ञ व प्रबुद्ध लोग प्रायः
सुख़ में भी समभाव रख
सुख़ का आनंद ले लेते हैं
और दुःख में संयम रख
दुःख में सुख़ की तलाश
उनकी परिपक्वता और
वस्तुगत सोच परिचायक हैं
यूँ भी क्षणभंगुर जगत में
यही सोच अपरिहार्य है

Monday, June 6, 2011

उपहार

तुम्हारे आ जाने से बढ़ गई
रौनक मेरे घर - द्वार की
फिर चन्द घड़ियाँ जी लेंगे
मयस्सर हो जो प्यार की
ज़माने भर की बातों को तुम
कर देना नज़र हमारे प्यार की
दो पल के लिए ही सही हम
कर लें बातें बस इकरार की
बड़ी-बड़ी बातों से कुछ परे
बात अपनी ही ज़िन्दगी की
यादें तुम भी बसा कर दे जाना
इस बार प्यार के उपहार की

Saturday, June 4, 2011

मैला समाज

जब जब फूंका शँख किसी ने
काले धन को वापस लाने को
तब तब हुए हैं एकजुट सारे
संभ्रांत-भ्रष्ट इसे झुठलाने को
कागज़ में वो आश्वाशन दे देते
हम सब को भ्रमित कराने को
पुलिस की लाठी, गोली लेकर
आ जाते बस हमें डराने को
भ्रष्टों की कोई कमी नहीं है
चहुँ दिशा उन्हें बचाने को
उनके ही चलते मिलता है
उनको भी कुछ खाने को
बहिष्कार कर दो भ्रष्टों का
करो न बात समझाने को
हर जन का है फ़र्ज़ अभी ये
मैला समाज का धोने को

I,m Like That

You may have your ways to life
I have my ways and philosophy
You may shower your jealousy
I will still wish you well always
You ask me irritable questions
I shall reply with all politeness
You may try to break my heart
I will yet pray for you endlessly
You may hate me from the core
I would bestow my love for you
You treat me the way you want
I will respond with my respect
You may cheat on me whenever
I shall yet prove faithful always
You have your personality trait
But I am me and always like that

दिल्लगी

वो एक बहार बन कर आये थे
फिर मौसम की सी थी रवानगी
क़तरा क़तरा संभाला था हमने
तब की मोहब्बत की सुपुर्दगी
हर ज़र्रा हवा के रुख़ था बह गया
हर साँस में अटकी अब ज़िन्दगी
उन्होंने तो बस की थी दिल्लगी
वो बन बैठी हमारे दिल की लगी
दिल को समझाने का मौका न था
बस समझ लिया यही थी ज़िन्दगी

Friday, June 3, 2011

ज़िन्दगी

एक अजीब सा सफ़र है ज़िन्दगी
टेढ़े -मेढ़े रास्तों से गुज़रती हुई
नए-नए लोग, रोज़ नई ज़गह
हर तरफ नये रंगों में ज़िन्दगी
मेरे नजरिये से देखो तुम भी
एक नायाब खेल है ज़िन्दगी
हँसी-ख़ुशी से लबरेज़ अक्सर
कभी कभी रुलाती है ज़िन्दगी
फिर भी ख़ूबसूरत है ज़िन्दगी
बहुत अज़ीज़ है मुझे ज़िन्दगी

Thursday, June 2, 2011

टीस

फिर घिर आयेंगे बादल
धरती का ताप घटाने
बरसेंगी फिर घटायें
तन मन भिगो देंगी
फिर अँधेरे को चीरता
बढ़ चलेगा भुवन रथ
अँधेरी रात के बाद
उज़ला प्रभात होगा
सूर्य की चमक के साथ
फिर दमकेगा जगत
नई आशाएं फिर होंगी
नई सी उमंगों के साथ
मैं भी प्रतीक्षा करूँगा
हर उस नई रीत की
जो मिटा न भी सके
तो दूर अवश्य कर दे
किसी के मन की टीस

Wednesday, June 1, 2011

Simians

Demonstrations after demonstration
Is the usual order of all our nations
Power brokers, politicians, others
Making fools of each and everyone
Desperate dreams eluding people
Getting in to the trap of weird ones
Misdirected people and youth join
Even the small children and women
The vested interests induce them for
Aping others’ ways like the simians
Leaving the good things way behind
Aspiring from mirage that are shown
Each one shall be held responsible
When realize the truth of everyone

Moods

The weather was so romantic
Winds blowing were gentle
The whole of surroundings
Pleasant than ever before
I was admiring the essence
Of the nature and its gifts
Was enjoying the each bit of
The joyous moments of life
I was just humming around
The melodious song of love
The tunes coming in reflex
Everything was so fabulous
Whatever we all experience
Our moods make difference