भ्रमित सा मैं
बदलते परिवेश में
अब लोग यहाँ
नूतनपंथी हैं प्रायः
गाँव के गंवारों से दूर
शहर के संभ्रांत हैं
लोग बस लोग हैं
रिश्तों की डोर
नहीं पकड़ना चाहते
इनके रिश्ते अब
बिना डोर के होते हैं
वाई-फाई की भाँति
दूर से जुड़े हुए से
वो भी मर्ज़ी से ही
चाहा तो ऑन किया
वरना ऑफ़ लाइन
मशीनी युग है
मशीन की तरह हैं
इनके सभी अंदाज़