Wednesday, May 30, 2012
Apprehensions/अरमाँ
बात कोई खास न थी
फिर भी न जाने क्यों
अरमाँ मचल मचल गए
अँधेरा था छाया मन में
उनके ख्याल क्या आए
सौ सौ चिराग जल गए
Wasn't a great issue
Yet don't know why
Apprehensions were there
Darkness surrounded within
Thanks to those thoughts
For brightening deep within
Self
दुनियाँ के ख़यालों में उलझा मैं भूल गया था
अवश्य ही मेरा मुझसे भी तो कुछ नाता है
अब साबित कर दिखलाना होगा मुझ को
मुझे ख़ुद से भी तो प्यार निभाना आता है
Lost in thought of everyone around
I had forgotten my relation with me
Now I may have need to vindicate
I know how to live up to loving self
बड़ा इम्तहान
आज फिर वो चुप हैं
कोई बड़ा पैगाम आने वाला होगा
ज़रूर लावा बन रहा होगा
अब हमें भी शायद
निपटने को ज्वालामुखी से
तैयारी में में लगना होगा
हवा भी गुम है आज यहाँ
कोई पत्ता तक नहीं हिलता
कोई तूफ़ान आने वाला होगा
सागर तट कितने शांत हैं
समंदर की इन शांत लहरों में
बड़ा उफ़ान आने वाला होगा
एक हम हैं बोले जा रहे थे
अपनी कब्र आप खोद बैठे
यहीं कब्रिस्तान बनने वाल होगा
जान बूझकर कैसे कह बैठे
कहाँ बवंडर में फंस गए
दिल लहू लुहान होने वाला होगा
आज वो फिर चुप हैं
बड़ा इम्तहान आने वाला होगा
Tuesday, May 29, 2012
अनिश्चित
दुविधा है मेरी जाऊं मैं किस राह
चलूँ लीक पर या चुनूँ नई कोई राह
पथ की बाधाएँ तो होंगी दोनों ही और
मैं क्यों न करूँ किसी पथ का रुख
कुछ तो पा ही लूँगा मैं एक राह
क्या ध्वनित क्या चित्रित से लेना
मुझको तो बस चुन लेनी कोई राह
बढ़ता जाऊं किसी गीत की लय सा
साज न हो बस सुर भी होंगे काफी
कुछ तो संगीत निक़ल ही आयेगा
रहूँ खड़ा मैं सोचता सभी अनिश्चित
कैसे हूँगा निश्चित चलना किस राह
जहाँ बढ़ चलूँ वहीँ सुलभ है मेरी राह
Monday, May 28, 2012
बेज़ार
इसे न मान भला भी कहाँ हम जायेंगे
यही तो है हमारी सब खुशियों का संसार
अब जो हो सो ही हम लगायेंगे गले से
मिलीं हैं जब खुशियाँ तो होंगे भी बेज़ार
Where to go by not liking surroundings
This is where my paradise of happiness
Come what may I will happily cherish
Happiness will also over-weigh the woes
Saturday, May 26, 2012
यूँ ही
बस तेरी चाहतों का सिलसिला यूँ चलता रहे
घूम फिर के फिर यूँ ही बात हम पर आती रहे
हम तुम्हें हर बात पर हमेशा शाबशियाँ देते रहें
तू हमें हर बात पर हर रोज़ यूँ ही आजमाती रहे
Friday, May 25, 2012
फ़साना/Story
कभी तो लिखेगा फ़साना हमारा भी ज़माना
अगर हमारे साथ न सही हमारे बाद ही सही
कोई इज्ज़त अफज़ाई की हमें उम्मीद नहीं
उनकी नज़र से हमारे गुनाहों का जिक्र सही
People will sure write our story someday
Be it a little later if not in our times
We shouldn't look to them for good words
Let it be our follies in their perception
फ़ासले /distance
तुम हमसे रहे हमेशा अनजान
हम भी रहे सदा तुमसे बेखबर
न हम थे सिफ़र न तुम सिफ़र
ये तो बस फ़ासलों का है सफ़र
You had never known me
I remained stranger for you
None of us were the duffers
It's the journey of distance
Thursday, May 24, 2012
चुनौती /Challenge
हाँ तेरे मगरूर होने पर भी शायद
तसल्ली मिल जाती है दिल को
मानकर मुक़ाम अच्छा लगता है
कुछ तो चुनौती मिली है दिल को
Even your arrogance too
Assures my heart somehow
Knowing that the destination
Offers the challenge somehow
Wednesday, May 23, 2012
परहेज़
अब तो तुमने आजमा के भी देख लिया
कब तक हक़ीक़त से करते रहोगे ग़ुरेज
गिला शिकवा सब करके भी देख लिया
कब तक तुम हमसे रख पाओगे परहेज़
Now that you have even tested me
How long would you continue ignoring me
complaints regrets all you tried out
How long would you keep avoiding me
वाष्प
बादल के कोने से
टपकती सी बूंद
पूछ रही थी मुझसे
कुछ और करो
अभी तुम इन्तज़ार
सूरज की गर्मी ने
दिखाया रुतबा अपना
बूंद वाष्प बन उड़ गई
वो भी देखती रह गई
हम भी देखते रह गए
Tuesday, May 22, 2012
दुआएं
क़ामयाबी तो मिल ही जाएगी
हमें क़िस्मत से है क्या लेना
हमारे लिए तो बस काफ़ी हैं
आपका साथ दोस्तों की दुआएं
और हमारे हौसले का ज़ज्बा
आपके लिए भी तो यही है
तमन्ना भी और दुआ हमारी
जिक्र
हम तो अपनी बात नहीं करते
ज़माने की बात भी नहीं करते
जब हम दिल से कहते हैं बातें
जिक्र ख़ुद बस आ ही जाता है
हमारा भी और ज़माने का भी
जब होगा इन दोनों का जिक्र
ज़ाहिर सी बात है ये भी की
तुम्हारा भी जिक्र हो जाता है
Sunday, May 20, 2012
पर्वत प्रदेश में पावस ...सुमित्रानंदन पन्त
पर्वत प्रदेश में पावस पावस ऋतु थी,
पर्वत प्रदेश, पल-पल परिवर्तित प्रकृति-वेश।
मेखलाकर पर्वत अपार
अपने सहस्त्र दृग-सुमन फाड़,
अवलोक रहा है बार-बार
नीचे जल में निज महाकार, -
जिसके चरणों में पला ताल
दर्पण सा फैला है विशाल!
गिरि का गौरव गाकर झर-झर
मद में लनस-नस उत्तेजित कर
मोती की लडि़यों सी सुन्दर
झरते हैं झाग भरे निर्झर!
गिरिवर के उर से उठ-उठ कर
उच्चाकांक्षायों से तरूवर
है झॉंक रहे नीरव नभ पर
अनिमेष, अटल, कुछ चिंता पर।
उड़ गया, अचानक लो, भूधर फड़का
अपार वारिद के पर!
रव-शेष रह गए हैं निर्झर!
है टूट पड़ा भू पर अंबर!
धँस गए धरा में सभय शाल!
उठ रहा धुऑं, जल गया ताल! -
यों जलद-यान में विचर-विचर था
इंद्र खेलता इंद्रजाल ( सुमित्रानंदन पन्त )
पर्वत प्रदेश, पल-पल परिवर्तित प्रकृति-वेश।
मेखलाकर पर्वत अपार
अपने सहस्त्र दृग-सुमन फाड़,
अवलोक रहा है बार-बार
नीचे जल में निज महाकार, -
जिसके चरणों में पला ताल
दर्पण सा फैला है विशाल!
गिरि का गौरव गाकर झर-झर
मद में लनस-नस उत्तेजित कर
मोती की लडि़यों सी सुन्दर
झरते हैं झाग भरे निर्झर!
गिरिवर के उर से उठ-उठ कर
उच्चाकांक्षायों से तरूवर
है झॉंक रहे नीरव नभ पर
अनिमेष, अटल, कुछ चिंता पर।
उड़ गया, अचानक लो, भूधर फड़का
अपार वारिद के पर!
रव-शेष रह गए हैं निर्झर!
है टूट पड़ा भू पर अंबर!
धँस गए धरा में सभय शाल!
उठ रहा धुऑं, जल गया ताल! -
यों जलद-यान में विचर-विचर था
इंद्र खेलता इंद्रजाल ( सुमित्रानंदन पन्त )
Saturday, May 19, 2012
Enjoying being ‘Dead’
My folks at work now started to ignore
Friends have also decided to stay away
Well wishers now keep an arm’s distance
Family treats me kind of wastegeal organ
Unperturbed I refuse being obsolete me
My quiet hours give me the reassurances
I have time for me for what I want to do
New friends are waiting to embrace me
I have so much to look forward to around Wow!
Novel things would be companions
My past associations are good memories
I don’t want them to be anyway disturbed
They may treat me like for them I am dead
I am enjoying more being treated as dead
Friends have also decided to stay away
Well wishers now keep an arm’s distance
Family treats me kind of wastegeal organ
Unperturbed I refuse being obsolete me
My quiet hours give me the reassurances
I have time for me for what I want to do
New friends are waiting to embrace me
I have so much to look forward to around Wow!
Novel things would be companions
My past associations are good memories
I don’t want them to be anyway disturbed
They may treat me like for them I am dead
I am enjoying more being treated as dead
My Hindi Lyrics
पल पल, लम्हा लम्हा
धीरे धीरे तनहा तनहा
खुशियाँ यूँ, मुस्कुराने लगीं
मेरे पास, अब हैं आने लगीं
पल पल लम्हा लम्हा
गर्मियों की धूप जैसे बादलों में छुपने लगी
गर्म हवा के थपेड़े से अलग
बहार की बयार बन, छाने लगी
पल पल लम्हा लम्हा
मन में हथौड़े सी बरसती आवाजें
बदलने लगीं कोयलों की कूक बन
अब नई धुन कोई, बजने लगी
पल पल लम्हा लम्हा
अब तो दिन और मेरी रातें बदलने लगीं
बिगडती सी लगती मेरी
तक़दीर अब संवरने लगी
पल पल लम्हा लम्हा
दिल का क्या दिल कहीं और हम लगा लेंगे
प्यार तुमसे ही मगर यार हम निभाएंगे
भूलकर अपने दिल की हम हर क़सक
प्यार की एक नई ही दास्ताँ सुनायेंगे
दिल की रवानगी से अलग होकर भी
प्यार के सब हसीन गीत हम सुनायेंगे
प्यार में अपने उनकी ठोकरें खाकर भी
प्यार का हर नया लफ्ज़ हम दोहराएंगे
और के लिए नहीं बस अपनी ही ख़ातिर
ज़िन्दगी के हसीन गीत हम सुनायेंगे
प्यार एक बार है इसे न हम भुलाएँगे
दिल का क्या दिल कहीं और हम लगा लेंगे
जाने कैसे ऐसे तुमसे प्यार हो गया
उम्र भर का नाता तुमसे यार हो गया
तुमने मेरे दिल की बातें सब नामंजूर कर दी
फिर भी मैंने ये ज़िन्दगी तेरे नाम कर दी
तुमको हो न हो मुझे इकरार हो गया
उम्र भर का नाता तुमसे यार हो गया
आते आते शायद मैंने कुछ देर कर दी
फिर भी अपनी हसरतें तेरे नाम कर दीं
ये दिल भी मेरा नाम तेरे प्यार हो गया
उम्र भर का नाता तुमसे यार हो गया
है खिज़ां पर प्यार ये हर बार बढ़ गया
बागवान में फूलों सा हज़ार बार हो गया
ये हर कली हर फूल तेरा यार हो गया
उम्र भर का नाता तुमसे यार हो गया
ये हवाएं ये फ़िज़ायें गुन्गुनाके
कह तो रही हैं कुछ
ये कहानी मेरी उनकी
धीरे धीरे बन रही कुछ कुछ
न जाने मुझे क्या ये होने लगा
हवाओं में मैं हूँ खोने लगा
न जाने कहाँ भटकने लगा
पर है अज़ब एहसास कुछ कुछ
प्यार की हलकी खुमारी
लम्हा लम्हा बढ़ रही है कुछ
किसी की यादों में खोने लगा
हसीं सपनों में विचारने लगा
क्या मैं किसी का होने लगा हूँ
आ रहा अब समझ कुछ कुछ
हौले हौले हलके हलके बह रही है
ये हवा कुछ कुछ
हाँ बताती सारी बातें आवाज़ें सारी
राज़ ये कुछ कुछ
ये हवाएं ये फ़िज़ायें गुन्गुनाके
कह तो रही हैं कुछ
ये कहानी मेरी उनकी धीरे धीरे
बन गई कुछ कुछ
रूहानी है प्यार मेरा
ये जिस्म तो यूँ भी है ही तेरा
कई मुद्दत से कई जन्मों से
प्यार भरा नस नस में तेरा
तू ही गुज़ारिश तू ही सबब है
तू है अरमाँ तू ही रब है
तू ही आसमां तू ही ख़्वाब है
तू ही तो है इकरार मेरा
तेरी ही बातें तेरी ही बाँहें
तू ही रूबरू तेरे ही सपने
तू ही प्यास है तू ही मंजिल
तू ही तो है घर-बार मेरा
तेरे वास्ते मैं दुनियाँ हूँ
मेरे वास्ते तू ही सब कुछ
प्रीत ये मेरी मुझसे कहती
तू ही तो है संसार मेरा
South Asia my region, my heart remain an Indian
I love Nepali, I love Srilankan, I love Madivians
I love Afghani I love bangladeshi, I love bhutani
I love love Pakistani
काबुल हमें क़बूल कोलम्बो हमें अज़ीज़
ढाका की क्या है बात, इस्लामाबाद आबाद
माले और दिल्ली हैं छोटे-बड़े पर अपने
थिम्फू और काठमाण्डू शांति के पूरक नाम
We all share our history so what separate nation
South Asia my region, my heart remain an Indian
अपनी हो साझा सोच, अपना हो एका सब में
अपनी छोटी दुनियाँ में, अपना ही एक जगत हो
अपना न कभी झगड़ा हो, कोई मज़हब के नाम
We prosper together, We share among as one
South Asia my region, my heart remain an Indian
जीने-मरने में सँग हैं, हिल-मिल के हम रहते हैं
सारी दुनियाँ हमें देखे , दें हम बस दोस्ती के पैग़ाम
हम आपस में सीखेंगे, नहीं होंगे कभी बदनाम
We are not parochial, we are global citizen
South Asia my region, my heart remain an Indian
I love Nepali, I love Srilankan, I love Madivians
I love Afghani I love bangladeshi, I love bhutani
I love love Pakistani
इश्क़ के लम्हे
धीरे धीरे तनहा तनहा
खुशियाँ यूँ, मुस्कुराने लगीं
मेरे पास, अब हैं आने लगीं
पल पल लम्हा लम्हा
गर्मियों की धूप जैसे बादलों में छुपने लगी
गर्म हवा के थपेड़े से अलग
बहार की बयार बन, छाने लगी
पल पल लम्हा लम्हा
मन में हथौड़े सी बरसती आवाजें
बदलने लगीं कोयलों की कूक बन
अब नई धुन कोई, बजने लगी
पल पल लम्हा लम्हा
अब तो दिन और मेरी रातें बदलने लगीं
बिगडती सी लगती मेरी
तक़दीर अब संवरने लगी
पल पल लम्हा लम्हा
दिल का क्या दिल कहीं और हम लगा लेंगे
प्यार तुमसे ही मगर यार हम निभाएंगे
भूलकर अपने दिल की हम हर क़सक
प्यार की एक नई ही दास्ताँ सुनायेंगे
दिल की रवानगी से अलग होकर भी
प्यार के सब हसीन गीत हम सुनायेंगे
प्यार में अपने उनकी ठोकरें खाकर भी
प्यार का हर नया लफ्ज़ हम दोहराएंगे
और के लिए नहीं बस अपनी ही ख़ातिर
ज़िन्दगी के हसीन गीत हम सुनायेंगे
प्यार एक बार है इसे न हम भुलाएँगे
दिल का क्या दिल कहीं और हम लगा लेंगे
जाने कैसे ऐसे तुमसे प्यार हो गया
उम्र भर का नाता तुमसे यार हो गया
तुमने मेरे दिल की बातें सब नामंजूर कर दी
फिर भी मैंने ये ज़िन्दगी तेरे नाम कर दी
तुमको हो न हो मुझे इकरार हो गया
उम्र भर का नाता तुमसे यार हो गया
आते आते शायद मैंने कुछ देर कर दी
फिर भी अपनी हसरतें तेरे नाम कर दीं
ये दिल भी मेरा नाम तेरे प्यार हो गया
उम्र भर का नाता तुमसे यार हो गया
है खिज़ां पर प्यार ये हर बार बढ़ गया
बागवान में फूलों सा हज़ार बार हो गया
ये हर कली हर फूल तेरा यार हो गया
उम्र भर का नाता तुमसे यार हो गया
ये हवाएं ये फ़िज़ायें गुन्गुनाके
कह तो रही हैं कुछ
ये कहानी मेरी उनकी
धीरे धीरे बन रही कुछ कुछ
न जाने मुझे क्या ये होने लगा
हवाओं में मैं हूँ खोने लगा
न जाने कहाँ भटकने लगा
पर है अज़ब एहसास कुछ कुछ
प्यार की हलकी खुमारी
लम्हा लम्हा बढ़ रही है कुछ
किसी की यादों में खोने लगा
हसीं सपनों में विचारने लगा
क्या मैं किसी का होने लगा हूँ
आ रहा अब समझ कुछ कुछ
हौले हौले हलके हलके बह रही है
ये हवा कुछ कुछ
हाँ बताती सारी बातें आवाज़ें सारी
राज़ ये कुछ कुछ
ये हवाएं ये फ़िज़ायें गुन्गुनाके
कह तो रही हैं कुछ
ये कहानी मेरी उनकी धीरे धीरे
बन गई कुछ कुछ
रूहानी है प्यार मेरा
ये जिस्म तो यूँ भी है ही तेरा
कई मुद्दत से कई जन्मों से
प्यार भरा नस नस में तेरा
तू ही गुज़ारिश तू ही सबब है
तू है अरमाँ तू ही रब है
तू ही आसमां तू ही ख़्वाब है
तू ही तो है इकरार मेरा
तेरी ही बातें तेरी ही बाँहें
तू ही रूबरू तेरे ही सपने
तू ही प्यास है तू ही मंजिल
तू ही तो है घर-बार मेरा
तेरे वास्ते मैं दुनियाँ हूँ
मेरे वास्ते तू ही सब कुछ
प्रीत ये मेरी मुझसे कहती
तू ही तो है संसार मेरा
South Asia my region, my heart remain an Indian
I love Nepali, I love Srilankan, I love Madivians
I love Afghani I love bangladeshi, I love bhutani
I love love Pakistani
काबुल हमें क़बूल कोलम्बो हमें अज़ीज़
ढाका की क्या है बात, इस्लामाबाद आबाद
माले और दिल्ली हैं छोटे-बड़े पर अपने
थिम्फू और काठमाण्डू शांति के पूरक नाम
We all share our history so what separate nation
South Asia my region, my heart remain an Indian
अपनी हो साझा सोच, अपना हो एका सब में
अपनी छोटी दुनियाँ में, अपना ही एक जगत हो
अपना न कभी झगड़ा हो, कोई मज़हब के नाम
We prosper together, We share among as one
South Asia my region, my heart remain an Indian
जीने-मरने में सँग हैं, हिल-मिल के हम रहते हैं
सारी दुनियाँ हमें देखे , दें हम बस दोस्ती के पैग़ाम
हम आपस में सीखेंगे, नहीं होंगे कभी बदनाम
We are not parochial, we are global citizen
South Asia my region, my heart remain an Indian
I love Nepali, I love Srilankan, I love Madivians
I love Afghani I love bangladeshi, I love bhutani
I love love Pakistani
इश्क़ के लम्हे
प्यार की बातें
मदहोश कर देती हैं
मदहोश कर देती हैं
प्यार की बातें
यूँ ही होता है
प्यार जब होता है
मन नहीं भरता है
हर पल उसी की बातें
प्यार की बातें
दिल कहीं खोता है
एक सुरूर रहता है
हर वक़्त उसी की यादें
प्यार की बातें
समय रुक जाता है
रात में दिन होता है
दिन बनें रातें
प्यार की बातें
इश्क़ ही ख़ुदा होता है
और कुछ नहीं है
बस वही चाहतें
प्यार की बातें
इक़रार हो या इंकार हो
कुछ फरक नहीं है
नहीं कुछ शिकायतें
प्यार की बातें
लव यु डार्लिंग, लव यु स्वीटी, लव यु बेबी
आई लव यु तुझको
जो भी है मन में तेरे, सोच न कुछ भी
बस कह दे मुझ को
समय से हारा सही, पर दिल से हूँ जीता
लव में मैं पागल हूँ, दिल से हूँ घायल
यूँ ही होता है
प्यार जब होता है
मन नहीं भरता है
हर पल उसी की बातें
प्यार की बातें
दिल कहीं खोता है
एक सुरूर रहता है
हर वक़्त उसी की यादें
प्यार की बातें
समय रुक जाता है
रात में दिन होता है
दिन बनें रातें
प्यार की बातें
इश्क़ ही ख़ुदा होता है
और कुछ नहीं है
बस वही चाहतें
प्यार की बातें
इक़रार हो या इंकार हो
कुछ फरक नहीं है
नहीं कुछ शिकायतें
प्यार की बातें
लव यु डार्लिंग, लव यु स्वीटी, लव यु बेबी
आई लव यु तुझको
जो भी है मन में तेरे, सोच न कुछ भी
बस कह दे मुझ को
समय से हारा सही, पर दिल से हूँ जीता
लव में मैं पागल हूँ, दिल से हूँ घायल
कोई कुछ भी कह दे जो मर्ज़ी कह ले
परवाह न मुझ को
लव यु डार्लिंग, लव यु स्वीटी, लव यु बेबी
आई लव यु तुझको
जो भी है मन में तेरे, सोच न कुछ भी
बस कह दे मुझ को
बातों से कह दे, आँखों से कह दे
अपनी अदाओं से, क्यों मारे मुझ को
दिल ही दिल में सही, हाँ तुझको कबूल है
चाहे तू मुझको
लव यु डार्लिंग, लव यु स्वीटी, लव यु बेबी
आई लव यु तुझको
जो भी है मन में तेरे, सोच न कुछ भी
बस कह दे मुझ को
परवाह न मुझ को
लव यु डार्लिंग, लव यु स्वीटी, लव यु बेबी
आई लव यु तुझको
जो भी है मन में तेरे, सोच न कुछ भी
बस कह दे मुझ को
बातों से कह दे, आँखों से कह दे
अपनी अदाओं से, क्यों मारे मुझ को
दिल ही दिल में सही, हाँ तुझको कबूल है
चाहे तू मुझको
लव यु डार्लिंग, लव यु स्वीटी, लव यु बेबी
आई लव यु तुझको
जो भी है मन में तेरे, सोच न कुछ भी
बस कह दे मुझ को
Friday, May 18, 2012
गुमशुदा
गुमशुदा हैं तराने ख़ुशियों के
क़ैद में हैं हसीं लम्हे तुम्हारे
ज़ब्तशुदा हैं पल मोहब्बत के
ख़ुद तुम्हारी ही फितरत से
खोल दो सब किवाड़ जेल के
बहार ही बहार खिली बाहर
गुनगुनाओ तुम गीत इनके
इनका क्या मधुर संगीत है
देखो कभी सब भूल कर के
तुमने क्या क्या नहीं खोया है
अनजाना
आकर अगर न मिल पायें न सही
हमारा पता पहचान लिया कीजिये
कभी बस गुफ़्तगू के नाम ही सही
हमसे भी बात कर लिया कीजिये
अब नहीं तो तब के नाम ही सही
कभी हमें पहचान लिया कीजिये
हमारा न सही मौसम का ही सही
हाल चाल तो जान लिया कीजिये
इतनी भी बेमुरब्बती क्या है हमसे
अनजाना समझ बात कर लीजिये
Thursday, May 17, 2012
लापता
उम्र को नहीं अन्दाज़ कभी उम्र का
ज़िस्म को है नहीं अन्दाज़ रूह का
अब नहीं बन्धन रहा हर बात का
हाथ ना अब रहा और कोई हाथ का
दिन को नहीं ख़बर तो क्या रात का
रात अंधेरी तो जाता क्या रात का
हौसलों में है छुपा डर का भी पता
है कहाँ तेरी खुदाई ऐ खुदा तू ही बता
बन्दों को नहीं बन्दगी का कुछ पता
भीड़ में चलते हैं पर ख़ुदी है लापता
खुदा ही जाने मतलब सब बात का
Tuesday, May 15, 2012
यूँ ही
तुम फिर उसी तरह हर बार
आ जाना यूँ ही मुस्कुराती
मेरे तन मन को फिर से
मोहक मुस्कान से लुभाती
मेरे संग सानिध्य में चल
हर पल उसी भांति हर्षाती
तुम्हारी उन्हीं अदाओं में
नित्य इठलाती बलखाती
मेरे अनित्य को नित्य में
परिवर्तित सा भी कर देती
तुम्हारे संसर्ग में बस मेरी भी
हर साँस साँस भी महकाती
मुझसे मेरे निज का एक नया
सहज परिचय भी करवाती
तुम फिर आ जाना हर बार
नई नई खुशियाँ बिखराती
Saturday, May 12, 2012
ladders/ सीढ़ी
इतने भी बुरे नहीं हैं हम कि हर एक से बस चिढने लगें
ऐसे भी बीमार नहीं हम कि बात बात पर झगड़ने लगें
मयस्सर हैं हमें भी वो सब राहें जहाँ हम चाहें बढ़ने लगें
ज़रूरी नहीं कि जहाँ भी मिले सीढ़ी वहीँ हम चढ़ने लगें
We are not so bad that we start yelling at everyone
We are not so sick that we start quarreling everyone
Available are all ways to us wherever we want to proceed
It's not necessary to start climbing the available ladders
Subscribe to:
Posts (Atom)