Saturday, October 31, 2015

गुज़र गया वक़्त


आगे बढ़ गए तुम ये सोचते हो
यूँ बस पीछे न देखो वक़्त को
पीछे मुड़ कर कैसे मिटा लोगे
वक़्त के इंदराज से ज़ख्मों को
दाग धोये न सही धूमिल किए
कब तक उधेड़ोगे तुम वक़्त को
वक़्त हर रोज़ आगे बढ़ता रहा
तुम ठहरा ही देखते हो वक़्त को
तुम आज तक वहीँ ठहरे हुए हो
एक अरसा गुज़र गया वक़्त को
नज़र अपनी कर लो दुरुस्त या
वक़्त के नज़रिये से देखो वक़्त को

Tuesday, October 20, 2015

कुछ नहीं बदला

लोग कहते हैं
बड़ी तरक्क़ी हो गई
ज़माना बदल गया
लेकिन हक़ीक़त में
हमने तो यही देखा
कुछ नहीं बदला यहाँ
औरतें अब भी यहाँ
गुलाम सी हैं आज भी
शोषण के हैं शिकार
बच्चे आज भी
पशु बन जाते हैं लोग
मज़हब के नाम आज भी
रंग, नस्ल के मसले
कमोवेश शायद
वही हैं आज भी
अमीर-ग़रीब के बीच
रिश्ते वही हैं आज भी
दुश्मनी की वज़ह हैं
सरहदें आज भी
दुनियाँ की रीत
बस दिखावे की है
कल जो थी वो आज भी

Monday, October 19, 2015

Wars Inside

At times I'm
Unaware of
My wars within
Keeping my mind
And subconscious
Always beleaguered
Knowingly or unknowingly
Memories and moments
Continue to haunt
Over and above
Adding the skirmishes
Confusing foes
And inquisitive friends
Adding fuel to fire
Reverberating words
Of people so many
In varied pitches
Making noisy music
Without rhythms
Random and weird
Keeping me occupied
Without a strategy
To deal with
Continued wars!