मोहबत यूँ गुलो गुलज़ार होगी
आहिस्ता आहिस्ता सारी दुनियां देखेगी
बागों सी ख़ुश्बू यहाँ फैलेंगी
उम्मीद की कलियाँ महकेंगी
आहिस्ता आहिस्ता सारी दुनियां देखेगी
तन भी मन भी हरा-भरा होगा
मन के कोनों से खुशियां झाँकेंगी
रौशनी के यूँ नए सिलसिले होंगे
अंधेरों में उजालों सी चमक दीखेगी
आहिस्ता आहिस्ता सारी दुनियां देखेगी
दिल से दिल की नई गुफ़्तगू होंगी
हर तरफ उमंगें फिर से मचलेंगी
आसमां और जमीं पर रंग बरसेंगे
मोहब्बतें फिर नए रंग घोलेंगी
आहिस्ता आहिस्ता सारी दुनियां देखेगी
मोहब्बत यूँ गुलो गुलज़ार होगी
आहिस्ता आहिस्ता सारी दुनियां देखेगी