अब भी बाकी हैं कहानियां इस पार की
बंद घर में हैं पर छोड़ो बात ये बेकार की
ये सिर्फ़ चेतावनी है क्या हो व्यवहार की
दुनिया को क्या सिला बात से उस पार की
ज़लज़ले आए मग़र बात रही बस निशां की
कहर भी बरपा बात पर गुलज़ार ज़िंदग़ी की
हौसले हैं तो रोज़ ही ख़ुशबू वसंत बहार की
कोशिश करी जो वो कहूं न कहूं संसार की
हिम्मत कर ली अग़र क्या फि़क़र मंझधार की
आशियाने हों सुक़ूं के ज़रूरत नहीं व्यापार की
इसी पार मेरा जीवन और घड़ियां प्यार की
कैसे कहूं मैं बात इस पार या उस पार की
बंद घर में हैं पर छोड़ो बात ये बेकार की
ये सिर्फ़ चेतावनी है क्या हो व्यवहार की
दुनिया को क्या सिला बात से उस पार की
ज़लज़ले आए मग़र बात रही बस निशां की
कहर भी बरपा बात पर गुलज़ार ज़िंदग़ी की
हौसले हैं तो रोज़ ही ख़ुशबू वसंत बहार की
कोशिश करी जो वो कहूं न कहूं संसार की
हिम्मत कर ली अग़र क्या फि़क़र मंझधार की
आशियाने हों सुक़ूं के ज़रूरत नहीं व्यापार की
इसी पार मेरा जीवन और घड़ियां प्यार की
कैसे कहूं मैं बात इस पार या उस पार की