जब जब भी वो मेरे करीब आये होंगे
हर लम्हा आजमाइशों का रहा होगा
भूल कर ही सही कभी तो हमको
उन्होंने सराहा कभी तो ज़रूर होगा
ये भी एक बड़ी मुख़्तसर सी बात है
हमारे नाम हाथ दामन से छुआ होगा
इश्क न भी हुआ होगा उन्हें हमसे
कोई सदमा तो लगा कभी ज़रूर होगा
मुश्किल तो राह थी नहीं ऐसी कोई'
ये समझने में वक़्त कुछ लगा होगा
2 comments:
आज ४ फरवरी को आपकी यह सुन्दर भावमयी विचारोत्तेजक पोस्ट चर्चामंच पर है... आपका धन्यवाद ..कृपया वह आ कर अपने विचारों से अवगत कराएं
http://charchamanch.uchcharan.com/2011/02/blog-post.html
nutanji thanks for the link:)
bEST:)
Post a Comment