तुम चाँद की तरह कभी यहाँ
मेरे जीवन में घूमते मत आना
किसी का परावर्तित प्रकाश
तुम मुझे दिखा मत इठलाना
वो मुझसे बहुत दूर ही सही
फिर भी मुझे गंवारा हैं बहुत तारे
उनका अपने प्रकाश में टिमटिमाना
बन सको तो तुम कोशिश करना
मेरे इर्द गिर्द सूरज बनकर
अपने प्रकाश में चमचमाना
अंधेरों को प्रकट होने से पहले ही
प्रकाशमय कर देने की चेतावनी देना
हर शाम के धुंधलके में भी मुझे
एक नई सुबह की याद दिलाना
No comments:
Post a Comment