Saturday, December 15, 2018

What works

Waste no time
In what all do
Trying to know
What works
Issue nonetheless
Is so sublime
In reality here
Way the way is
Whatever works


देश का कलाम

हम तो बस पढ़ते हैं देश का कलाम
अपनी तरफ से हम ये देते हैं पैगाम
देश का नाम न हो कभी हमसे बदनाम
पहले पूछते हैं लोग देश का ही नाम
खुद की खातिर भी करो देश को सलाम
देश के नाम से जुड़ा हम सब का नाम
अपनी फितरत से करो देश के भी काम
देश से हम देश हमसे है ये रखो बात थाम
हम तो बस पढ़ते हैं देश का कलाम




जीवन-व्यवहार


जीने का तो मक़्सद होता है
उम्र तो यूं भी गुजर जाती है
लेकिन हम कहां समझते हैं

ज़िन्दगी सिर्फ़ अपनी नहीं
इसमें कई किरदार होते हैं
लेकिन हम कहां समझते हैं!

ये रास्ते कभी मिलते नहीं हैं
आस-पास होते गुजर जाते हैं
लेकिन हम कब समझते हैं!

अच्छाइयां याद रखनी चाहिए
बुराइयां तो सब याद रखते हैं
लेकिन हम ये कहां समझते हैं!

जीवन में सुविधा बढ़ाने के लिए
सब लोग जटिलतायें ले आते हैं
हक़ीक़तन हम कहां समझते हैं!

औरों की सुन उनका नज़रिया लें
अपने हित की बात सब करते हैं
लेकिन हम औरों की कम सुनते हैं!

जीवन-व्यवहार में सरलता लाइये
इसी से मन व संबंध सरल बनते हैं
लेकिन हम शायद कम समझते हैं!

ख़ुद को सुधार नसीहत दीजिए
औरों को सब सुधारना चाहते हैं
लेकिन सब लोग कहां समझते हैं!