Sunday, December 13, 2015

गीत मीठा सा

कौन कली कब खिल गई कौन यहाँ पड़ा बेहोश है
उम्र के रहते ही ज़िन्दगी को आज़माना चाहता हूँ
बंद दरवाज़ों में सिमटी रात आज तक खामोश है
खामोशियों में उसकी मैं हर अदा देखना चाहता हूँ
चाँद दस्तक तो देता है आज भी दहलीज पर मेरी
लेकिन इरादे क्या हैं उसके ये समझना चाहता हूँ
बेवज़ह भटकते रहे हैं मैं भी और मेरे अरमान भी
अब सुकून का कोई आशियाँ मैं बनाना चाहता हूँ
भागती-फिरती दुनियाँ का मैं एक तलबगार सा
चार पल बस आराम के मैं भी बिताना चाहता हूँ
पंछियों के सुरों में कैसी मिठास ये बिखरी पड़ी है
कोई गीत मीठा सा इधर मैं गुनगुनाना चाहता हूँ

No comments: