Thursday, March 17, 2016

सब का मुल्क़

आज़कल यहाँ
मशरूफ हैं सब लोग
तलाशते हैं मायने
नए-नए कितने
मुल्क़ के यहाँ
अपनी- अपनी तरह से
अपनी- अपनी वज़ह से
ऐसी बात नहीं
कि आज किसी का
और कल किसी और का
हर किसी का है मुल्क़
अपनी- अपनी तरह से
शुमार होंगे सब लोग
होंगे भागीदार सब
तरक़्क़ी के मुल्क़ की
सबसे पहले मुल्क़
फिर कोई होता है और
इसी को कहते हैं
सब का अपना मुल्क़

No comments: