Thursday, September 4, 2014

अज़ब खेल है

कई मुल्कों में देख
करतब हुक्मरानों के
लोग भी सोचते हैं
अज़ब खेल है इधर
जम्हूरियत का भी
किसी की परवाह नहीं
बस फ़ैसले करती है
ज़मात चुनिंदा लोगों की
तारीफ़ करते नहीं थकती
ज़ुबान खुद हुक्मरानों की
आदत हो गई है अब
लोगों को इस खेल की
वो भी बुन रहे हैं
अपने ताने-बाने सब
बेतहाशा भागता है
हर कोई यहाँ अब
बगैर सोचे या किये
परवाह किसी और की
मुल्क़ का क्या है
सब का है कहते हैं
इसीलिए किसी का नहीं
फायदे सब चाहते हैं
क़ायदे कोई नहीं मानता
औरों से रखते हैं उम्मीद
चिराग़ थाम उजाले की

No comments: