अब कायर भी वीर बताये जाते हैं
आंखों से झूठे नीर बहाये जाते हैं
बेहूदे लोग गम्भीर बताये जाते हैं
चंचल भी अब धीर बताये जाते हैं
झूठे अपनी तक़रीर बढ़ाये जाते हैं
सच कहो तो शरीर बताये जाते हैं
संजीदा सिर्फ लकीर बताये जाते हैं
छोटे चक्कू शमशीर बताये जाते हैं
बद अब नेकी की तस्वीर हो जाते हैं
अच्छे लकीर के फ़कीर कहलाते हैं
बातों के ही सब तीर चलाये जाते हैं
आंखों से झूठे नीर बहाये जाते हैं
आंखों से झूठे नीर बहाये जाते हैं
बेहूदे लोग गम्भीर बताये जाते हैं
चंचल भी अब धीर बताये जाते हैं
झूठे अपनी तक़रीर बढ़ाये जाते हैं
सच कहो तो शरीर बताये जाते हैं
संजीदा सिर्फ लकीर बताये जाते हैं
छोटे चक्कू शमशीर बताये जाते हैं
बद अब नेकी की तस्वीर हो जाते हैं
अच्छे लकीर के फ़कीर कहलाते हैं
बातों के ही सब तीर चलाये जाते हैं
आंखों से झूठे नीर बहाये जाते हैं
No comments:
Post a Comment