Thursday, February 20, 2014

शोर

इतनी ख़ामोशी में भी इतना क्यों शोर है
इस शहर में रोता कोई क्यों हर ओर है

कोई पूछे ख़तावार की पहचान ज़रा लेकिन
दिल के अंदर ये ख़तावार क्यों कोई और है

हर लम्हा ज़िन्दगी यूँ भी तो जी नहीं जाती
चार पल जीने में भला कोई ऐतराज़ क्यों है

गर्दिशे वक़्त की हमने यूँ तो परवाह न की
वक़्त को हर वक़्त हमीं से अदावत क्यों है

लोग बहरे भी गूंगे भी हो चले यहाँ अब तो
बहुत कम हैं बचे जिन्हें शिक़ायते शोर से है

No comments: