इसी दरख़्त के साये में
पलते थे जाने कितने सपने
हर पल कोई एक नया राही
थका हारा पाता था आराम यहाँ
बिना कोई भी क़ीमत चुकाये
वही दरख़्त है वही जगह है
लेकिन कितना कुछ बदल गया
इसके आस पास यहाँ सब
कोई इस जगह का मालिक़ है
यहाँ अब सपने बेचे जाते हैं
ख़रीददार भी ख़ूब आते हैं
नाम, तारीफ़ मालिक की है
दरख़्त चुपचाप खड़ा है
अपने आप को बिकते देख
समय का फेर देखता है
No comments:
Post a Comment