एक क़तरा ही हो सही
रौशनी काफ़ी होती है ज़िन्दगी में
मुट्ठी भर भी हो चाहे धूप सही
काफ़ी है सुनहरी रंगत के लिए
मुस्कराहट एक छोटी ही सही
काफ़ी है खुशनुमा माहौल के लिए
कभी चाँदनी धूमिल ही सही
काफ़ी है अँधेरे में चलने के लिए
अपना न सही बेगाने ही सही
काफ़ी है सफ़र में सहारे के लिए
तुम्हारा साथ लम्बा न सही
काफ़ी है फिर इन्तज़ार के लिए
हासिल हो जो सब चाहा न सही
काफ़ी है ज़िन्दगी जीने के लिए
No comments:
Post a Comment