Wednesday, July 10, 2013

Haikus..Hindi-English

किसी की आह
तुम्हें लग गई
सबको खबर हो गई
Someone's groan
Affected you
Everyone knows

तुम्हें हक़ नहीं
स्वार्थी गिनने का
स्वयं स्वार्थी होकर
You have no right
Counting selfish
Being selfish

कुछ नई नहीं
सबकी तरह है
हमारी कहानी
Nothing new
Like everyone
Our story

मेरा कुछ नहीं
जाने के बाद
तुम्हारा याद करना भी
Nothing is mine
After I leave
Even thy remembrance

तुम्हारे वर्ताव से
मैं असहज हूँ
फिर भी सहज हूँ
Your behavior
Strains me
Yet I'm unstrained

अस्थाई मित्र
अब शत्रु हैं
तुम्हें छोड़ गए
Temporary friends
Are now foes
Having left you

आखिर आये हो
मेरे द्वार
करूँगा सत्कार
Since you came
At my doorstep
Will host you

अब न सही
करोगे पश्चाताप
तुम जाते जाते
If not now
You will repent
While leaving

आज न सही
बहुत करोगे याद
मेरे जाने के बाद
If not today
You will remember
After I leave

अब ये नया राग
क्यों गाते हो
'राग' से प्रेरित हो
Why sing
This new raga
Of bitterness

क्यों चरित्र-ह्रास
तुम भी बनोगे
काल के ग्रास
Why deprave
You too will be
Morsel of time

झांको तुम पहले
काल चक्र में
तुम्हारा भविष्य
You peep into
Time circle
Your future

तुम हुए भ्रष्ट
किसी और के लिए
तुम्हें क्या मिला
You turned corrupt
For someone
You got what

कपट की आग में
जल काला हुआ
तुम्हारा आलोक
In deceit's flame
Burnt turned black
Your Splendor

जलते हो जब
प्रतिशोध में
तुम भी जलते हो
While burning
In revenge
You burn too

चक्षु दोष है
जीता विवेक से
यूँ अविवेक
For sight-defect
Defeated sanity
By imprudence

ज्ञान सुलभ मार्ग
पर सत्य यहाँ
अनुभवजन्य
Wisdom facilitates way
But truth prevails
In experiencing

ये कटु आलोचना
तुम्हारा दर्प है
अहंकार हैं
Such bitter criticism
Is your hauteur
Your arrogance

सारी दौलत भी
वही खरीदेगी
दो वक़्त की रोटी
All the riches too
Shall buy you
Two square meals

दुआएं सब की
ढेरों धन्यवाद
मेरी यही दौलत
Good wishes of all
Loads of thanks
Is mt wealth

हजारों नेमतें यहाँ
बिना क़ीमत
बेशक़ीमती
Numerous gifts here
Without a price
And priceless

तुम्हारी चरित्रहीनता
पढातीं पाठ
चरित्रहीनता के
Your depravity
Teaches lessons
Of deprave

No comments: