तेरा भी नाम लेकर छेड़े हैं सब यहाँ छोरी
तुम तो रंगरसिया थे कुछ अलग तरह के
माखन चुरावत कभी या बस मटकी फोरी
आज के बेसरमों की मति में जो खोट है
प्रेम नहीं समझें बस लुटि जात लाज मोरी
तुम बचाये लाज द्रौपदी की चीरहरण से
पर अब के बांके छोरे करें चीरहरण मोरी
अब न ज्ञान अब न कोई बात यूँ समझाना
शस्त्र ज्ञान दो मोहे आके लाज राखो मोरी
No comments:
Post a Comment