Thursday, December 5, 2013

Fire and Ice / आग और बर्फ

आसमाँ में आग उगलते सूरज में ही नहीं
यहाँ बर्फ के सीने में भी दहकती आग है
ये भी सच है आग का अपना मिज़ाज़ है
पर सफ़ेद बर्फ का भी अपना ही अंदाज़ है
यहाँ जलन आग से भी होती है बर्फ से भी
मग़र सुकून देने का भी उनका आगाज़ है
जिसे जैसा समझ आता उसका खयाल है
अब और क्या कहें बस बयाँ-ए-इजाज़ है
Not just the Sun yields fire in sky
The pectus of ice too has fire flame
It's also true that fire has its way
But ice too has it's very own nature
Burns are caused by both fire and ice
Both have own ways to comfort us
As anyone understands is his view
What else do I say than miraculous

No comments: