दूर से
शोख अंदाज़ पे उनके तो हम
पहले ही ज़माने से फ़िदा हैं
अब तो उनकी आहट भी हमें
संगीतमय सी सुनाई देती है
उस पर उनकी वो मुस्कराहट
दिलकश अदाएं अदाकारी भी
हमें बस दीवाना बना देती हैं
कोई शमाँ तो नहीं फिर भी
हमें परवाना बना जाती हैं
जलती शमाँ के आगे न जाने
कितने जल जाते परवाने हैं
पर हम तो वो परवाने हैं
जो दूर से नज़ारा करते हैं
No comments:
Post a Comment