क्या एक स्वप्न से लगते थे
जब तक कि अनज़ान थे तुम
बस स्वप्न ही बुनते रहते हो
ये हकीकत से अनज़ान थे हम
रेगिस्तान में मीठे पानी की
उम्मीद की एक झील थे तुम
समंदर की खारे पानी की एक
तदबीर हो नहीं जानते थे हम
कोशिशों में कमी रखते हो
नहीं कोई जान बूझ के तुम
फिर भी साझेदार तकदीर के
हकीकत ज़रूर जानते हैं हम
No comments:
Post a Comment