Thursday, December 6, 2012

टाल मटोल

आशा तो थी और निश्चय भी था
मगर बात थी कुछ बनती नहीं
कर्म का क्रम बन रुक जाता था
जिज्ञासा मग़र बुझती थी नहीं
काम सरल था शुरुआत पर भी
मुश्किल कुछ ऐसी तो रही नहीं
बस टाल मटोल का आलम था
कल आना था कोई आसान नहीं
कब से लम्बित था जाने काम
गम तो था रहता पर बना नहीं
आज के आज कर बन ही गया
कल कल कर जो था हुआ नहीं

No comments: