बात अपनी कहो या फ़िर अपनी ही सुनो
मेरी बातों का मतलब भी ज़रा भाँपना
अपनी कुर्सी पे बैठे भी क्या आँकना
ख़ुद को दफ्तर के बाहर ज़रा झाँकना
दम दिखाते हो कमज़ोर लोगों पे जो
उनकी हिम्मत से ख़ुद को ज़रा तोलना
हो दिखाना जो तुम को ये दम आपका
राह चलते की कोशिश के हमदम बनो
कैसे सोओगे अब चैन की नींद तुम
नींद में डर है कोई पकड़ तुम को ले
इसके बदले कि तुम अपनी झोली भरो
देश की तुम है बेहतर तिजोरी भरो
तुम अलग कुछ नहीं हो किसी और से
तुम न मानो तो गिरहबां ज़रा झाँक लो
रखते हो जो नज़र तुम ये जग पर बुरी
हर बुरे पर बुरी तुम नज़र जो करो
No comments:
Post a Comment