श्रेष्ठ विचार और सभ्यता
हमारी थाती रही है सदैव
दृष्टान्त दिया करते थे
इतिहास के पन्नों से
लेकिन अब चर्चा में है
बहुत कुछ बदला है यहाँ
मानो आयाम ही बदल गए
जीवन और संस्कृति के
चारों ओर कोलाहल है
अनाचार, दुराचार का
स्वार्थ के नग्न नृत्य का
मानो कि यहाँ केवल
अवशेष मात्र रह गए हैं
सभ्यता और संस्कृति के
No comments:
Post a Comment