कमी
उसने हमें फिर ताने दिए
उसी ने तिरस्कार किया
उसी की नज़र में फिर
एक बार गुनहगार हुई
उसके जेहन में जो था, वो
मेरी फितरत में नहीं था
फिर भी उसकी नज़र में
मैं उसकी गुनहगार थी
उसका अपना सवाल था
मेरा कोई ज़वाब न था
वो अपनी तरह सोचता था
मेरी अपनी ही समझ थी
उसको सवालों का हक था
मैं अपने उसूलों में बंधी थी
दोनों ही अपनी जगह ठीक थे
मगर दोनों में ही कमी थी
No comments:
Post a Comment