वो आते चले गए ज़िन्दगी में मेरी
जैसे बिन बुलाये ख्वाबों की तरह
मैं भूलता चला गया साथ ही साथ
सुबह के बिसरे से ख्वाबों की तरह
फिर भी दिमाग़ के किसी कोने में
वो बस गए थे अजनबी की तरह
इरादा कोई न उनका था न मेरा
आज़ाद विचरते पंछियों की तरह
गाहे बगाहे उनके आने की याद
आती रही हमें नेपथ्य की तरह
कभी लगा नाटक अभी जारी है
एक लम्बे धारावाहिक की तरह
No comments:
Post a Comment