फ़िरोज़ी फ़लक ने बताया मुझे अचानक
मेरी ओर देख किसी को कुछ नहीं मिला है
ख़्वाब भी यहाँ कभी बेवजह नहीं आते हैं
ज़मीन को ओर देखो यहीं से सब मिला है
दिन के आसमान में रंग ज़रूर बदलते हैं
अँधेरी रात में तारों के सिवा क्या मिला है
ज़मीन के साथ दरिया और समन्दर भी हैं
और देखिए समन्दर का रंग भी तो नीला है
मुझे जो भी मिला सब कुछ यहीं से मिला है
आसमाँ से दूरियों के सिवा किसे क्या मिला है
Blue sky tried to counsel and said to me
Looking at me no one has achieved anything
Dreams too don't arrive without any reason
Look at the Earth everything is found here
Daytime skies do exhibit the changing colors
In dark nights who anything but stars around
With the Earth are the rivers and oceans too
And see oceans are also showing the blue color
Whatever we found is everything from here alone
Skies have never given us anything but distances
No comments:
Post a Comment