हम हमारे परिवार में ख़ुश थे
अब भान अपने परिवार का
मनों में मेल इतना नहीं था
अब बोझा ढोते मनों मेल का
सिर्फ अपने ही सुख से नहीं
औरों के सुख से भी ख़ुश होते
अन्तर इतना अधिक न था
अपने परायों कि संख्या का
इतना भी मुश्किल न था
नज़दीकी महसूस कर लेना
बड़ी आसानी से हम लोग
बना लेते थे रिश्ता मन का
सर्द होते चले मौसम का
हमें इतना अहसास नहीं
जितना कि खेद है अब हमें
सर्द होते हुए सब रिश्तों का
No comments:
Post a Comment