Friday, March 30, 2012

तनाव

तनाव से गायब नूर चेहरे का
बहुत कुछ बताने सा लगता है
हँसती खेलती इस ज़िन्दगी में
मानो एक ग्रहण लग जाता है
जीवन असाध्य दुष्कर सा बन
जीवन पर ही क्रोध आ जाता है
लेकिन सामंजस्य में आते ही
फिर चेहरे में नूर आ जाता है
कारण अकारण बढ़ते जाते हैं
शिकायतों का दौर आ जाता है
आरोप के सामने आते ही बस
प्रत्यारोप को ही मन करता है
एक झूठे दर्प के चलते मानो
उभय पक्ष घमासान चाहता है
फिर समझदारी के दौर से बस
चेहरे का नूर लौट ही आता है
बातों बातों में अपनी बुद्धि पर
हँस लेने का मन भी करता है
हर बार की तरह अगली बार
न दोहराने का मन करता है
लेकिन फिर कोई छोटा प्रसंग
विवेक पर भारी पड़ जाता है
अमूमन फिर वही सामंजस्य से
फिर चेहरे का नूर लौट आता है

No comments: