मेरी ही साँसों के शोर में इधर
खो गया अब भीतर का मौन
जिससे मेरा था नाता ही ऐसा
मानो साँस से भी कुछ अधिक
जीवन की विवशता के चलते
ज़रूरी था साँस लेना भी यहाँ
बस दिल के तार एक एक कर
उलझ गए थे साँसों के जाल में
अब मेरे पास कोई विकल्प नहीं
बस साँसों में संगीत तलाशने का
इन्हीं में जीवन का गीत है शायद
मुझे यह भी मान लेना ही पड़ेगा
मेरा मौन भी संगीत की लय को
अपना ही पूरक बना लेगा शायद
No comments:
Post a Comment