कह देंगे इस जग से
मलिन मन से सही
लेकिन अपनी बात
स्पष्ट शब्दों में ही
हमने रेत को सींचा
ये किसी ने नहीं देखा
हम ने देखा है ये सब
या रेत को मालूम है
मालूम है हम को भी
समंदर नहीं है हम
पर सूखे दरिया नहीं
ये भी हमें भान है
कृतघ्नता दूर रखी
अपना कर्तव्य ज्ञान है
बहुत नहीं माँगा हम ने
पर बहुत कुछ दिया है
जीना जानते हैं हम
इसीलिए नहीं मानते
जीवन कोई सजा है
तुम प्रतीक्षा करना
हमारे कह देने की
मन में क्या रखा है
No comments:
Post a Comment