Wednesday, April 30, 2014

मौसम बदल गया

अब चुनाव के मौसम
वैमनस्य बढ़ाने से बनते हैं
लोगों के विचार भी यहाँ
औरों की बातों से बनते हैं
प्रगति की चर्चा नहीं
हर बात पर विवाद हैं
अब मुल्क़ की नहीं
नेताओं की अँधभक्ति है
राष्ट्र-हित की बात अब
दल-हित की बात है
किसी की बात सुनना
अब बर्दाश्त से बाहर है
लोगों का मिज़ाज़ ही
मानो बदल गया है
उनकी चेतना जड़-वत है
एक दिन के राज़ा हैं
और बस दूसरे ही दिन
स्वयं समझ जाते हैं
और कुछ नहीं, बस
मौसम बदल गया है
आसमान-ज़मीन वही है
'बादल' नए आ गए हैं
जो अब धूप के मित्र हैं
बरसना नहीं जानते
लेकिन फिर भी
वाष्प उड़ा ले जाते हैं


No comments: