अधरों में प्यास लिए
मैं प्यासा ही बैठा था
अधरों में शब्द दबाये
मैं कुंठा में बैठा था
अधरों की व्याकुलता को
मैं तो समझ रहा था
किन्तु अधरों का संकोच
कुछ करने नहीं देता था
खामोश अधर के कम्पन में
शब्द प्रस्फुटित होना चाहते थे
अधरों का अधरों में मानो
मूक रहने का निर्णय था
अधरों के इस मूकपन से
मेरा संसार बदल गया था
1 comment:
खामोश अधर के कम्पन में
शब्द प्रस्फुटित होना चाहते थे
अधरों का अधरों में मानो
मूक रहने का निर्णय था
अधरों के इस मूकपन से
मेरा संसार बदल गया था ...
पन्त जी अधरों के इस मूक पण से प्रस्फुट होता है ह्रदय के कोमल भावों को लेखनी के माध्यम से अभिव्यक्त करने का ऐसा सुन्दर संसार....जय हो आपकी...
Post a Comment