हाँ तुम्हारी ही भाँति मुझे भी
प्रायः स्मृति में मिल जाते हैं
वो विगत के पल और स्थान
मेरे जीवन के अभिन्न अंग
जीविकोपार्जन तो माध्यम था
मेरी नियति में सब नियत था
देखो तुम्हें भी सब स्मरण है
ठीक तुम्हारी ही तरह मैं भी
बस अनचाहे ही सहता रहता हूँ
विवशताएँ स्थान-परिवर्तन की
बस घुमन्तू पक्षियों की तरह
बदलते 'मौसम' के साथ-साथ
No comments:
Post a Comment