चलते चलते यहाँ
प्रायः दूर दूर सुदूर
मैं अनुभवजन्य
और स्मृतियों में
विवेचना करता हूँ
विशाल जगत की
पर खो जाता हूँ मैं
अनुभितियों में प्रायः
अपने बाल्यकाल
और युवावस्था की
मेरे बाल-सखा एवं
पारिवारिक जनों की
सलाल ह्रदय और
स्वछन्द और सरल
अविस्मरणीय पलों की
सहृदय व स्नेहशील
गाँव के सीधे-साधे
आत्मीयजनों की
विकसित शहर के
तथाकथिक सभ्य
और आधुनिक लोग
अलौकिक नैसर्गिक
कमी नहीं पाते कभी
भौतिक सुख संसर्ग की
किन्तु वंचित रखेंगे
अतुल्य अनुभूति उस
अनन्त आनन्द की
तन मन में समाई
ख़ुशबू उस माटी की
No comments:
Post a Comment